10 मार्च को चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हो गयी।
चार राज्यों में तीन राज्य - UP, मणिपुर और गोआ में BJP ने वही पंजाब में आप ने बहुमत हांसिल की।
इस जीत पर पूरे देशवाशियों के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकरों ने भी BJP और AAP को बधाई दी।
ट्विटर पर परेश रावल ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा की चुटकी लेते हुए एक मीम शेयर किया।
आपको बता दें कि मुनव्वर राणा ने बयान दिया था कि यदि BJP जीतती है तो वो UP छोड़ देंगे।
नवजोत सिद्धू ने ट्विटर पर लिखा - जनता की आवाज भगवान की आवाज होती है। पंजाब के लोगों के जनादेश को नम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। आम आदमी पार्टी को जीत के लिए बधाई !!!
मनोज मुंतशिर ने भी ट्वीटर पर लिखा -मेरा उत्तर प्रदेश जाग चुका है. भुला दिया जात-पात.. याद रहा तो बस राष्ट्रवाद! लोकतंत्र का शंखनाद करने के लिए, UP के एक-एक वोटर को मेरा प्रणाम!
गुल पनाग अभिनेत्री - पंजाब में पहले से ही खेल सेट मैच जैसा। आम आदमी पार्टी और भगवंत मान को बधाई हो।
अरुण गोविल कलाकार - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा का विजयी रथ तेजी से आगे बढ़ रहा है, रुझानों में शानदार प्रदर्शन के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएँ। जय श्री राम
UP में योगी आदित्यनाथ और पंजाब में भगवंत मान अब मुख्यमंत्री के कुर्सी पर विराजमान होंगे।